अयोध्या-सुल्तानपुर जनपद के रामापुर कटका में मचा कोहराम,संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का जब लटकती मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

0 309

- Advertisement -

विबाहिता की ससुराल में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटकी लाश मिली सोमवार की प्रातः हुई वारदात परिजनों में मचा हड़कंप

=================================

- Advertisement -

सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश तथा पति का मोबाइल लिया कब्जे में पीएम को भेजी लाश ,मृतका की माँ मायके से बेटी की ससुराल पहुँच उसके दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई

=================================

 रिपोर्ट  रिपोर्ट मनोज तिवारी

केडी न्यूज़ चैनल अयोध्य

================== रामपुर भगन चौकी क्षेत्र के गाँव पंचायत उचगांव में सोमवार की प्रातः जिले पर तैनात होमगार्ड राम मिलन यादव की बहू ममता उर्फ गुंजन पत्नी सुरेश कुमार यादव उर्फ अपलू की कमरे की छत से रस्सी के सहारे झूलती लाश मिली। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।बिबाहिता कि मौत के पीछे पति पत्नी के बीच चल रही अनबन मानी जा रही है । 20 दिन पहले ही बिबाहिता मायके से ससुराल आयी थी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के पति का मोबाइल जांच हेतु कब्जे में ले लिया और लाश का पंचनामा नायब तहसीलदार गजानन दुबे की मौजूदगी में चौकी प्रभारी रामपुर भगन मनोज कुमार ने महिला पुलिस के साथ थानाध्यक्ष बीर सिंह के मौजूदगी में करके लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि सुल्तानपुर जिले के ग्राम रामापुर कटका निवासी राम शब्द यादव की बेटी की शादी 11 मई 2013 को उचगांव थाना तारुन जनपद फैज़ाबाद निवासी होमगार्ड राम मिलन यादव के बेटे सुरेश कुमार यादव उर्फ अपलू के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी और दो साल बाद गौना हुवा था।मृतका के दो बच्चे भी है जिनमे बड़ा बेटा आदित्य 3 वर्ष,बेटी आराध्या डेढ वर्ष है। घटना की खबर सुनकर मायके से बेटी की ससुराल पहुँची माँ अनिता बाप राम शब्द ने दोनों बच्चों को अपने साथ लिवा ले गये। मायके पक्ष के लोगो ने किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया। बताया गया कि 20 दिन पहले ससुराली जन गांव वालों के साथ मृतका के मायके जाकर परिजनों को समझा बुझाकर बिदाई कराकर लाये थे। सोमवार की प्रातः करीब 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में ममता की ससुराल में घर के अंदर छत के हुक के सहारे झूलती हुई लाश मिली थी और मृतका के कमरे के बेडरूम पर एक स्टूल रक्खा पुलिस ने पाया था ।

पुलिस अभी मामले को संदिग्ध मान रही है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने तक सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी लाश का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।