अयोध्या-पीएमएस संघ के चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई*

0 227

- Advertisement -

*पीएमएस संघ के चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई*

*कहीं काम तो कहीं ऊँची पहुंच का दावा, मतदातओं को लुभाने की कोशिश*

- Advertisement -

*अयोध्या।* इन दिनों प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) के चुनाव को लेकर संघ के अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के बीच मानों वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई हों। जहां एक तरफ पिछले कई वर्षों से जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक संघ के प्रमुख पदों पर काबिज हैं। वहीं इस बार दोनों ही चिकित्सक एक ही पद पर आमने-सामने हैं। और दोनों चिकित्सक एक दूसरे पर दबाओं बना रहे है कोई एक अपना नामाँकन वापस लेलें। इस लिए इस बार का चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई देखी जा सकती। एक तरफ ऊँची पहुँच रखने वाले डॉ. नानक सरन अध्यक्ष पद के लिए अपना दावा ठोक रहें हैं। तो दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रामकिशोर अपने पूर्व के अनुभव के बल पर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश किया हैं। इसको लेकर मतदाता चिकित्सकों की बात करें तो उनकी राय में अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी काबिल व जानकार हैं। जो चिकित्सकों की समस्याओं को शासन प्रसाशन तक पहुंच कर उसका निवारण करा सकते हैं। इसको लेकर मतदाता भी अश्मन्जस में हैं कि वह अपना नया अध्यक्ष किसी चुनें।


अब चुनाव प्रचार की बात करें तो डॉ. सरन अपना प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। वहीं अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार डॉ. रामकिशोर प्रचार के साथ-साथ अस्पताल की ओपीडी व इंडोर मरीजों का भी पूरा ख्याल रख कर रहें हैं। बताते चले कि पूरे जनपद में 11 सीएचसी व पीएचसी सहित तीन सरकारी अस्पताल जिसमें जिला अस्पताल, जिला महिला व श्रीराम चिकित्सालय शामिल है जहां पर संघ के मतदाता हैं जो प्रत्याशी उन तक पहुँचेगा वही जीत का ताज अपने सिर पहनने का हकदार होगा।