अयोध्या-चोरो ने दिन दहाडे घर का ताला तोड़ सगे भाइयों के घर को बनाया निशाना,जेवर सहित गेंहू,चावल व दो कीमती मोबाइल किया पार

0 175

- Advertisement -

चोरो ने दिन दहाडे घर का ताला तोड़ सगे भाइयों को बनाया निशाना 50 हजार की जेवर सोलह सौ नगदी सहित 3 बोरी गेंहू 1 बोरी चावल सहित दो कीमती मोबाइल किया पार

=================================

- Advertisement -

तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम सराय रघुनाथ मजरे लग्ना पूरा में हुई वारदात पीड़ित भाइयो की शिकायत पर पुलिस मामले की कर रही जाँच

================================== रिपोर्ट-मनोज तिवारी केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

========= तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम सराय रघुनाथ मजरे लग्ना का पूरा में मंगलवार की प्रातः करीब 10 बजे बच्चों के सहारे घर छोड़ रिश्तेदारी में गये परिजनों की गैर मौजूदगी में चोरो ने  दरवाजे के ताला तोड़कर घर के अंदर रक्खा बलराम यादव उर्फ बल्लू का 10 हजार नगदी, तथा पावजेब ,सोने की झुमकी,मटरमाला,अंगूठी, पायल व दो बोरी गेंहू ,1 बोरी चावल सहित दूसरे भाई की 600 नगदी, 1 बोरी गेंहू , तथा दो मोबाइल भी उठा ले गये। रिश्तेदारी से घर लौटी भाई की पत्नी मीना देवी ने घटना की जानकारी दी। जबकि बलराम पत्नी अनिता के साथ अपनी ससुराल हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पचगवा गया था।भाई गांव के कोटेदार दुर्गावती के यहां राशन लेने गया हुवा था।घर के बच्चे गांव में खेलने गये थे। जबकि तीसरे भाई से दोनो भाइयो का विबाद चल रहा है। बलराम व सुशील की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरोगा शाह आलम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही हैं।