अयोध्या-खंडासा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
खंडासा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
25 जून 2019
रिपोर्ट अयोध्या से मनोज तिवारी
आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना -खण्डासा-पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद रिजवान पुत्र इशाद निवासी ग्राम रामनगर अमावासूफी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 18.06.19 को थाना स्थानीय पर वादी श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र त्रिवेणी निवासी रामनगर अमावासूफी थाना खण्डासा अयोध्या द्वारा अपनी पुत्री को मो0 रिजवान द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 228/19 धारा 363/366/376/504/506 ipc , ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)V Sc,St Act पंजीकृत कराया गया था जिसंमे वादी की पुत्री पीड़िता रोशनी (काल्पनिक नाम) को पुलिस टीम द्वारा 03 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया था जिसमे फरार चल रहे अभियुक्त मो0 रिजवान पुत्र इशाद निवासी ग्राम रामनगर अमावासूफी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिल्कीपुर के हुकुम तहरीरी के आधार पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एंव परिश्रम से आज दिनांक 25.06.19 को समय 10.30 बजे मड़हा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल रवाना किया जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 228/19-धारा363/366/376/504/506 ipc , ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)V Sc,St Ac थाना –खण्डासा अयोध्या।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1 मो0 रिजवान पुत्र इशाद निवासी ग्राम रामनगर अमावासूफी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*
1 उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव
2.-का0 नवीन कुमार मौर्य