अमेठी।लगातार अवारा पशुओ की गंभीर समस्याओं से जूझता अमेठी का किसान

0 142

- Advertisement -

अमेठी।लगातार अवारा पशुओ की गंभीर समस्याओं से जूझता अमेठी का किसान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

योगी सरकार के आदेशो का अधिकारियो पर असर नही
सांसद के पास किसान उठायेगा अपनी समस्या
अमेठी का किसान मौजूदा समय मे नील गायो के साथ ही अवारा पशूओ से परेशान है।

सूत्रो की माने तो योगी सरकार ने अमेठी के किसानो को अवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर दिया विभागीय कागजो पर किसान को राहत ही राहत अंकित है पर हकीकत उससे कोषो दूर है किसान रात दिन अपनी फसल की रखवाली मे परेशान है।

सूत्र ने सरकारी आँकडे का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी आँकडे मे अमेठी जिले मे 1800 ही अवारा पशु है जिनमे 800 पकड लिए गये है बाकी 1000 की थर पकड जारी है यह आँकडा कितना सही है आँकडा कितना सही होगा इसका अनुमान
बडी आसानी से लगाया जा सकता है कि जब जरौटा और मड़ौली गांव मे लगभग 35 अवारा पशु,मिसिरपुर गांव मे करीब 20 अवारा पशु दिखे ऐसे हालत लगभग प्रत्येक गांव के है।

किसानो का कहना कहना है कि सरकार आये दिन अवारा पशुओ के धर पकड का आदेश करती है पर अधिकारी इस पर ईमानदारी से अमल नही करते है और कागजी कोरम पूरा कर सरकार को रिर्पोट भेज देते है किसानो का कहना है कि अगले अमेठी दौरे मे इस बात को सांसद के समक्ष उठाया जायेगा।