सड़क हादसे में स्टांप बैंड घायल व एक गंभीर -जौनपुर
सड़क हादसे में स्टांप बैंड घायल व एक गंभीर
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहिया बाजार से पिलकिछा मार्ग पर खोभरिया गांव के समीप एक सड़क हादसे में हैदरपुर गांव निवासी स्टांप बेंडर अनिल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए वह दिव्यांग राजू श्रीवास्तव के पैर टूट गया।
जानकारी के मुताबिक अनिल अपने चचेरे भाई राजेश को एंटी बैरागी सुई लगवाने खुटहन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र जा रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार युवक की चपेट में आ गए।
हादसे में अनिल का कंधा बुरी तरह फैक्चर हो गया तो वही दिव्यांग राजेश का पैर टूट गया। ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने दिव्यांग की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।