आज मण्डलीय पेंशन अदालत का हो रहा है आयोजन- सुलतानपुर
31 मई को(आज) मण्डलीय पेंशन अदालत का होगा आयोजन।
सुलतानपुर 30 मई, मण्डलीय पेंशन का आयोजन आयुक्त, आयोध्या मण्डल आयोध्या, मनोज मिश्र की अध्यक्षता में 31 मई को प्रातः 11 बजे (दिन शुक्रवार) को आयुक्त कार्यालय सभागार में किया जायेगा। पेंशन अदालत में नीतिगत मामले में/कानूनी मामले जैसे उत्तराधिकार/संरक्षण प्रमाण पत्र के विवाद तथा न्यायालय में विचाराधीन मामले नहीं सुने जायेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे मामले भी नहीं सुने जायेंगे, जिनमें शासन स्तर पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन से निर्णय हो चुका है अथवा मामला संविदा सम्बन्धी हो।
यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे बताया कि इस अदालत में अपना वाद प्रस्तुत करने के इच्छुक इस जनपद के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों/मृत सरकारी सेवकों के आश्रित प्रस्तावित उक्त मण्डलीय पेंशन आयोजन में उक्त वादों को सम्मिलित कर निर्णय पा सकेंगे।