सुलतानपुर-दामाद ने ससुर श्रीराम को फावड़े से ही किया जयश्रीराम,संपत्ति बनी नृशंस हत्या का कारण

0 297

- Advertisement -

 

सुलतानपुर news-दामाद ने ससुर श्रीराम को फावड़े से किया जयश्रीराम

- Advertisement -

एक बेटी को संपत्ति देने के अंदेशे पर दामाद ने ससुर श्रीराम को फावड़े से काटा। 17 मई की घटना के बाद कादीपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा। दामाद बाबूराम यादव और उसका बेटा सैनिक यादव गिरफ्तार। दमाद अपने बेटे की जमानत के लिए ससुर से मांग रहा था पैसा। जमानत के पैसे नहीं मिलने और संपत्ति हाथ से खिसकते देख दामाद ने की ससुर की नृशंस हत्या। कादीपुर कोतवाली के मलिकपुर गांव से जुड़ा मामला। पुलिस ने की आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई। वारदात ने किया ससुर और दामाद के रिश्ते को शर्मसार। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने एसपी ग्रामीण शिवराज क्षेत्राधिकारी कादीपुर और कादीपुर कोतवाल को खुलासे के लिए दी बधाई।

सुल्तानपुर /-कादीपुर-स्वाँट टीम व थाना कादीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 17/05/19 को थाना कादीपुर क्षेत्र के के ग्राम मलिकपुर नोनौरा मे रात मे सोते हुए बुजुर्ग श्रीराज यादव कि हत्या का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तो को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वाछिंत/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अभियुक्तो कि गिऱफ्तारी के सम्बन्ध मे स्वाँट टीम व थाना कादीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 17/05/19 को थाना कादीपुर क्षेत्र के ग्राम मलिकपुर नोनौरा मे रात मे सोते हुए बुजुर्ग श्रीराज यादव कि हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कादीपुर भुपेन्द्र सिंह मय हमराही एवं प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रतन कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व वाछिंत अपराधियों की सुरागरसी/पतारसी में मुडिला बाजार मे मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मलिकपुर नोनौरा मे रात मे सोते हुए बुजुर्ग श्रीराज यादव कि हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण घर पर मौजूद है और कँही बाहर भागने के फिराक मे है अगर जल्दी किया जाये तो उन्हे पकडा जा सकता है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कादीपुर भुपेन्द्र सिंह मय हमराही व प्रभारी स्वाँट टीम मय को हमराह लेकर गोविना सरैया के पास हम पुलिस वालो ने गाडी वही छोडकर घर के पास पहुँचे तो देखा कि 02 व्यक्ति हीरो होण्डा मोटरसाईकिल पर बैठे है जिस पर हम पुलिस वालो ने छुपते छिपाते अभियुक्तो के पास पहुँचे कि हम पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया इस पर हम पुलिस वालो ने एकबारगी घेरकर मौके से 02 अभियुक्तो को मय वाहन के पकड लिया गया पकडे गये अभियुक्तो ने अपना नाम पता क्रमशः

नाम पता अभियुक्त
1.बाबूराम यादव पुत्र रामफेर नि0 गोविना सरैया थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर ।
2.सैनिक यादव पुत्र बाबूराम यादव नि0 गोविना सरैया थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर ।

अभियुक्तो से हुई पुछताछ पुलिस ने बताया कि किया इक़रार

पकड़े गये दोनो अभियुक्तो से पुछताछ करने पर अभियुक्त बाबूलाल यादव ने बताया कि मृतक श्रीराज यादव मेरे ससुर है उनके कोई पुत्र नही है सिर्फ 03 लडकिया है जिसमे से 02 लडकियो कि शादी एक ही परिवार मे हुई है मृतक श्रीराज कि जमीन व जायदाद 03 लडकियो मे बराबर- बराबर बाँट देने के लिये कई बार मेरे द्वारा कहा गया किन्तु अन्य दो लडकियो के कारण मृतक श्रीराज मुझे हिसा व पैसा देने मे आनाकनी करते रहे इस दौरांन मेरे एक बेटा दिल्ली मे डवल मर्डर के इल्जाम जेल मे निरुध्द है जिसके जमानत व पैरवी के खर्च हेतु मैने अपने ससुर से पैसो कि मांग की लेक्नि मृतक ने देने से मना कर दिया इसी रंजिशन दिनांक 17/05/19 को जब मेरे साली कि पुत्री कि शादी थी तो मै और मेरा बेटा सैनिक अपने परिवार सहित शादी मे मौजूद थे और मृतक श्रीराज के घऱ पर अकेला था इस बात की जानकारी पर पुर्व नियोजित योजना के तहत मै और मेरा बेटा मोटरसाईकिल से मृतक (अपने ससुर ) के घर मोटरसाईकिल से मलिकपुर नोनौरा आये जहाँ मेरे ससुर अकेले घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे । मैने मौका देख कर अपने बेटे के साथ मिलकर सो रहे अपने ससुर के ऊपर फावडे से मारकर हत्या कर दी और वहाँ से वापस अपने घर को जाते समय घटना मे प्रयुक्त (आलाकत्ल) फावडा रास्ते मे ही झाडीयो मे छुपा दिया और अगले दिन मृत्यु कि सुचना पर मृतक के क्रियाकर्म मे शामिल हुआ था और आज हम लोग बाहर भागने कि फिराक मे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिये गये । पकडे गये अभियुक्तो ने कडाई से पुछने पर साथ चलकर अपने निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फांवडा छुपाई गयी जगह से बरामद कराया ।

 पंजीकृत मुकदमो का विवरण-
1. मु0अ0सं0 232/19 धारा 302,34 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी।
1.घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल फावडा ।
2.घटना मे प्रयुक्त हीरो होण्डा मोटसाईकिल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. नि0 भुपेन्द्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक ,थाना कादीपुर सुलतानपुर ।
2. उ0नि0 रतन शर्मा ,प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
3. उ0नि0 अनूप सिंह ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
4. उ0नि0 सैफुल्ला खाँ, थाना कादीपुर सुलतानपुर ।
5. उ0नि0 हनुमान प्रसाद,थाना कादीपुर सुलतानपुर ।
6. आ0 पवनेश कुमार ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
7.आ0 अनुराग सिंह ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
8. आ0 जितेन्द्र कुमार यादव ,थाना कादीपुर सुलतानपुर ।
9. आ0 समरजीत स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
10.आ0 तेजभान ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
11. आ0 हेमन्त यादव स्वाट टीम सुल्तानपुर ।