रायबरेली-संयुक्त निदेशक के अचानक पहुंचने पर डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हलचल

0 225

- Advertisement -

संयुक्त निदेशक के अचानक पहुंचने पर डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हलचल

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

डलमऊ(रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया गया और कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की पाई गई अनियमितताओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और परिसर में फैली गंदगी देख कर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक आलोक रंजन द्वारा निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष में वितरण रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया और पर्याप्त रूप से दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इसी क्रम में प्रसव कक्ष का निरीक्षण में पार्टोग्राफ का रजिस्टर ना भरा होने के कारण तैनात स्टाफ नर्स और महिला चिकित्सक को फटकार लगाते हुए पार्टोग्राफ के तहत प्रस्ताव के प्रवेश से लेकर प्रसव तक के स्वास्थ्य स्थित को अंकित करने के निर्देश दिए और प्रश्नों से भोजन आदि की जानकारी ली गई तथा प्रस्ताव को नैपकिन के साथ बच्चों की हगीस उपलब्ध न कराने पर स्टाफ नर्सों को फटकार लगाई गई।इसी क्रम में क्षय रोग विभाग में निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए किए गए कार्यों के अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश दिए वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रस्तावों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई जिसमें लगभग 85% महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ पाया गया जहां पर संयुक्त निदेशक द्वारा प्रश्नों के 15 दिन के अंदर भुगतान कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्रा,अनिल कुमार,डॉक्टर प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे।