राज्यकी I TI सिद्धकपुर में होगा केंम्पस सिलेक्शन -जौनपुर

0 263

- Advertisement -

राज्यकी I TI सिद्धकपुर में होगा केंम्पस सिलेक्शन
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर।प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि राज्य की आईटीआई सिद्धकपुर के कैंपस में 28 मई को बोनी पॉलीमर फरीदाबाद रात में बावल हरियाणा न्यू एलेन वेरी वकर्स फरीदाबाद पैड फीचर टनल मशीनिस्ट मैकेनिक मोटर वीर वेल्डर जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो। व 30मई को टोरेंट पावर लिमिटेड आगरा केवल राज्य की आईटीआई के एनसीवीटी विद्युत व्यवसाय के अभ्यार्थियों के लिए जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष हो द्वारा कलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग ले सकते हैं वह अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र छाया प्रति फोटो आधार कार्ड वह बायोडाटा इत्यादि के साथ प्रातः 10:00 बजे राज्य की आईटीआई कैंप में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।