मध्यप्रदेश-अशोकनगर/-मजदूर की बेटी ने अपने माता पिता का बढ़ाया हौसला,कक्षा दसवीं की परीक्षा में 86.7% प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव का नाम किया रोशन 

0 322

- Advertisement -

मध्यप्रदेश-अशोकनगर/-मजदूर की बेटी ने अपने माता पिता का बढ़ाया हौसला,कक्षा दसवीं की परीक्षा में 86.7% प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव का नाम किया रोशन 
—————————————-
*अशोकनगर न्यूज!*

रिपोर्ट-विशाल रजक दमोह से

 

- Advertisement -

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष अरबों खरबों रुपए का बजट पास कर छात्र छत्राओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाती है होनहार छात्र छात्राओं द्वारा पूरे वर्ष मेहनत औल लगन से पढ़ाई करके परीक्षा में अच्छे अंक लाने का प्रयास किया जाता है ताकि वह अपने माता पिता और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। ऐसे में जब करीब तबके का मजूदर किसान की पुत्री अच्छे अंक लाती है तो उसके पिता सहित गांव के लोग एवं समाज के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहता है कुछ ऐसा ही अशोकनगर जिले की गांव ढेंकन निवासी मजदूर परिवार की

छात्रा ज्योति रजक ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में 86.7% प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव का नाम रोशन किया है ज्योति रजक के माता पिता मजदूर करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और अपने परिवार का हौसला बढ़ाते हैं ज्योति रजक के पिता गेंदालाल रजक माता रामकली रजक ने बताया है कि हमारे परिवार में पांच लोग हैं जिनमें से दो बेटियां और एक बेटा है जिसमें छोटी बहन कक्षा 9 वीं में है और ज्योति और उसका भाई दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं

ज्योति के मोसेरे भाई जितेंद्र रजक ने बताया की मेरी मौसी की लड़की कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर में आध्यान करती है ज्योति की उपलब्धि पर परिवार के सदस्य और गांव के लोगों ने एवं रजक समाज के लोगों द्वारा ज्योति को शुभकामनाएं दी है।