बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी, कुल 2166 ईवीएम की होगी काउंटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0 257

- Advertisement -

बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी, कुल 2166 ईवीएम की होगी काउंटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बाराबंकी लोकसभा सीट के लिए नवीन सब्जी मंडी में मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। ईवीएम से पहले पोस्टर बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए हर विधासभा क्षेत्रवार 14-14 मेजें लगी होंगी। एक चक्र में 70 बूथों की काउंटिंग होगी। बाराबंकी संसदीय क्षेत्र में कुल 2166 ईवीएम की मतगणना होनी है। इसके अलावा पहली बार चक्रवार मतगणना की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। प्रत्याशियों को चक्रवार मिले वोटों का डाटा सुविधा सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके लिए मतगणना स्थल पर एक सेंटर बनाया गया है। वहीं जिले के रहने वाले सेना करीब सात सौ जवानों के पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग सबसे पहले होगी। मतगणना स्थल पर भारी फोर्स की तैनाती की ही जाएगी। आपको बता दें कि बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उपेंद्र रावत, कांग्रेस के तनुज पुनिया और सपा से राम सागर रावत प्रमुख उम्मीदवार हैं।

- Advertisement -


मतगणना को लेकर बाराबंकी के जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभावार 14-14 मेजों पर मतगणना होगी। हर मेज पर उम्मीदवारों के एक-एक अभिकर्ता तैनात रहेंगे। उन्हीं के सामने ईवीएम से मतगणना होगी। मतगणना के लिए सिर्फ कर्मचारी को ईवीएम का पावर बटन ऑन करने के बाद रिजल्ट बटन ही दबाना है और रिजल्ट सामने आ जाएगा। रिजल्ट प्रत्येक चक्र पर आता रहेगा। एक साथ 70 बूथों के ईवीएम की मतगणना होगी और हर आठ से 10 मिनट पर एक चक्र पूरा होगा। कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर और हैदरगढ़ की कुल 2166 ईवीएम रखी गई हैं। एक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मेजें मतगणना के लिए लगी होंगी और एक मेज पर पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। डीएम ने वीवीपैट के बारे में बताया कि ईवीएम से मतगणना पूरी होने के बाद लॉटरी से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीवीपैट निकाली जाएगी। वीवीपैट में पड़ी पर्चियों को 25-25 की गड्डी बना ली जाएगी। उसके बाद उनकी गिनती होगी और ईवीएम के मतों से मिलान कर पुष्टि की जाएगी। पुष्टि के बाद अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर कराए जाएंगे।

बाइट- उदय भानु त्रिपाठी, जिलाधिकारी, बाराबंकी।

रिपोर्टर सैफ मुख्तार