अयोध्या-बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो का बोनट खुला वाहन पल्टा चार गंभीर रूप से चोटिल इलाज की जिला अस्पताल भेजे गये
बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो का बोनट खुला वाहन पल्टा चार गंभीर रूप से चोटिल इलाज की जिला अस्पताल भेजे गये
दर्शनगर रसूलाबाद मार्ग पर हुवा हादसा
================================
मनोज तिवारी संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
8 मई 2019
अयोध्या जिले के दर्शनगर रसूलाबाद मार्ग पर बुधवार की प्रातः समय करीब 8 .30 बजे बारात लेकर लौट रही स्कार्पियो वाहन के तेज रफ्तार चलते समय आगे का बोनट खुल जाने से वाहन असंतुलित होकर पलट गया उसका पहिया 100 मीटर दूर जा गिरा।यह बारात मऊ शिवाला के रज्जन यादव के घर से सनेथू मुसी पांडेय का पूरा के शिवलाल यादव के घर गई थी।चोटिल लोगो को PRB 907 के कमांडर राजेन्द्र कुमार ,चालक राम बचन यादव,तथा PRB 910 के कमांडर राकेश तिवारी ने मौके पर पहुच चोटिलो को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया हैं। सूचना के बाद भी मौके पर एम्बुलेंस नही पहुँची। पलटने वाला वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।