अमेठी-प्रियंका गांधी ने जगह जगह नुक्कड़ सभा के बाद किया अमेठी में रोड शो

0 241

- Advertisement -

अमेठी।प्रियंका गांधी ने जगह जगह नुक्कड़ सभा के बाद किया अमेठी में रोड शो

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी की सियासत लगातार दो दिनो से गर्म हो चली है।अमेठी मे वीआईपी डेरा डाले हुए हैं जहां कल सीएम योगी आदित्यनाथ एवं प्रियंका गांधी अमेठी में चुनावी दौरे में लगातार जनसभाओं को संबोधित करते रहे तो वहीं आज प्रियंका गांधी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लगातार चुनौती दे रही हैं।

(बाईट)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भुएमऊ गेस्ट हाउस से निकलकर अमेठी में कई जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया। भारी जनसैलाब के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में रोड शो कर कांग्रेस के समर्थन में वोट  करने की जनता से अपील की। रोडशो के दौरान भारी भीड़ ने फूल बरसाकर व ढोल नगाड़ों को बजाकर उनका स्वागत किया व “अमेठी का एमपी देश का पीएम व देश की आंधी प्रियंका गांधी व गली गली में शोर है चौकीदार चोर है, जैसे नारे लगाते हुए रोड शो का काफिला आगे बढ़ गया।

रोडशो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के समर्थन में खूब नारेबाजी करते हुए नजर आए।