अमेठी।पत्रकारिता खतरे में, लकड़ी के ठेकेदार ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
अमेठी।पत्रकारिता खतरे में, लकड़ी के ठेकेदार ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
लगता है कि अमेठी में पत्रकारिता को खतरा होने की संभावना है एक लकड़ी के ठेकेदार ने दी पत्रकार को धमकी कहा कि अगर मेरे बारे में कोई खबर निकली तो जान से मार दूंगा।
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी के ठेकेदार प्रदीप कुमार उर्फ दरोगा पुत्र जोखू प्रसाद ने प्राइम न्यूज टीवी चैनल व जनसंदेश टाइम्स अमेठी पत्रकार चन्द्र मोहन मिश्र को फोन पर गालियां देते हुए जान माल से नुकसान पहुचाने की दी धमकी।
जिसकी तहरीर पत्रकार द्वारा रविवार की शाम को संग्रामपुर थाने में दी गई थानाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 507,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जिसकी तहरीर पर थानाध्यक्ष संग्रामपुर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।