सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही–एसपी जौनपुर
सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही। एसपी
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर।सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हैकिंग व मशीनों को लाने ले जाने की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले पर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन के मूड में आ गया है। एसपी आशीष तिवारी ने आज ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो इस तरह की पोस्ट अपने सोशल साइट पर वायरल करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को लाइन बाजार पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किया है एसपी ने जिले की जनता से अनुरोध किया है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से असत्य और बेबुनियाद ई है। यह अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा है ऐसी खबरों पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक पोस्ट नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अमीर मस्त मोहल्ले के निवासी फैजान खान पुत्र इरशाद अली ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था इस मामले में लाइन बाजार थाने की पुलिस ने उसे प्रजातियां किराए से गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 171 जी व 67 आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।