सुल्तानपुर-सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न ढंग से मतदान के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाये गये,184-जगदीशपुर (आंशिक) का 6मई को मतदान

0 129

- Advertisement -

184-जगदीशपुर (आंशिक) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 06 मई को होगा मतदान।

सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न ढंग से मतदान के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाये गये।

- Advertisement -

सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी।

सुलतानपुर 05 मई, 37-अमेठी (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पंचम चरण जनपद में अवस्थित 184-जगदीशपुर (आंशिक) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 72 मतदेय स्थल पर मतदान सोमवार को मतदान कराये जाने सम्बन्धी सभी तैयारियां पूर्ण होने के फलस्वरूप सभी पोलिंग पार्टियां रविवार को मण्डी समिति सुलतानपुर से रवानगी की गयी, जो अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सायं तक पहुंच गयी। मतदान को सकुशल निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से कराये जाने के लिये एक कम्पनी सीएपीएफ (सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स), एक कम्पनी पीएसी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाये गये हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों/मतदान कार्य में व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने रविवार को मण्डी समिति, सुलतानपुर जहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जा रही थी, वहां का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी-नोडल अधिकारी(म0का0) मधुसूदन हुल्गी व अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय के साथ किया। उन्होंने मण्डी समिति शेड में बनाये गये प्रत्येक काउन्टर का निरीक्षण कर जायजा लिया और पोलिंग पार्टियों को निर्देशित किया कि अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान कार्य 06 मई (सोमवार) को प्रातः 07 बजे से प्रत्येक दशा में प्रारम्भ कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि प्रातः 06 बजे सभी पीठासीन अधिकारी मॉक पोल अवश्य करायें तथा प्रत्याशियों के द्वारा अधिकृत एजेण्टों को मतदान केन्द्र के बाहर रखा जाये। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने मतदेय स्थलों पर रात्रि निवास करेंगे और आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य समय से पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए प्रारम्भ करायेंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां अपने ही वाहन से अमेठी जनपद में ईवीएम/वीवी पैट आदि जमा कराने के पश्चात ही अपने घर जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अतिमहत्वपूर्ण है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कोई भी मतदान कर्मी कदापि न बरतें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध आयोग द्वारा कड़ी कार्यवाही हो जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि ने बताया कि 184- जगदीशपुर(आंशिक) निर्वाचन क्षेत्र के 72 मतदेय स्थलों पर कुल मतदाता 54900, जिसमें पुरूष 29074, महिला 25825 एवं अन्य 01 मतदाता हैं। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सोमवार को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर अवश्य करें। उन्होंने बताया कि सोमवार को मतदान कार्य सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा निर्विघ्न रूप से कराये जाने हेतु 72 मतदेय स्थलों को एक जोन, 05 सेक्टर में विभक्त किया गया है, जिसमें 288 मतदान कार्मिक, 05 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है। मतदान कार्य को सकुशल, निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 05 पुलिस उपाधीक्षक, एक कम्पनी सीएपीएफ (सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स), एक कम्पनी पीएसी, 59 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 55 हेड कांस्टेबल, 344 कांस्टेबल, 415 होमगार्ड्स लगाये गये हैं। उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि मतदान के दिन अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर और मॉक पोल समय से करायें तथा वास्तविक मतदान समय से प्रत्येक मतदेय स्थलों पर शुरू करायेंगे। मतदान सम्बन्धी सूचनाएं समय-समय पर जिला कन्ट्रोल रूम एवं उन्हें देते रहेंगे।
पार्टी रवानगी के समय उप जिलाधिकारी, सदर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, रामजी लाल, सहायक प्रभारी अधिकारी(म0का0)/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0विश्वकर्मा, उप कृषि निदेशक/प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी शैलेन्द्र शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/प्रभारी/नोडल अधिकारी परिचय पत्र, पन्नालाल, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व शिक्षक/मास्टर ट्रेनर डॉ0 जनार्दन राय आदि उपस्थित रहे