सुल्तानपुर -पुुुलिस समाचार/-दिनभर की पुलिस धरपकड़ अभियान में जनपद में हुआ क्या देखे पुलिस समाचार

0 433

- Advertisement -

पुुुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर 
1. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 04, थाना कुरेभार से 01 , थाना मोतिगरपुर से 01,थाना दोस्तपुर से 02,थाना कादीपुर से 03 ,थाना धम्मौर से 01, व्यक्ति का कुल 12 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना करौदींकला
1.पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदींकला पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तो 1. विनय कुमार यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव नि0 उडरी थाना अखण्डनगर 2.लालचन्द्र पुत्र साधुराम नि0 बारी हमीदपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को 10-10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 100/19 व 101/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

- Advertisement -

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/फऱार अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के वारण्ट पर अभियुक्त 1. विजय कुमार यादव पुत्र रामदुलार नि0 पाँचोपीरन थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया ।

थाना कुरेभार
1.पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुरेभार पुलिस टीम द्वारा भाजपा नेता अशोक त्यागी को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त अर्पित उर्फ अतुल मिश्रा पुत्र शुभकरन मिश्रा नि0 पुरवा मौजा हरौरा थाना कुरेभार को गिरफ्तार कर अभियुक्त चालान किया गया । मु0अ0स0 215/19 धारा 504,506,507 भा0द0वि0 ।

2. पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुरभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. हंसराज निषाद पुत्र शोभनाथ निषाद नि0 मठिया मौजा बहादुरपुर थाना कुरेभार सुलतानपुर को 40 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 222/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना जयसिहंपुर
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. कलावती देवी पत्नी रामप्रसाद नि0 फाजिलपुर बरैता थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 287/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्तो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. राम कुमार पुत्र रामनारायण नि0 सरैया सौहगैला थाना कुडवार सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 251/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

यातायात
आज दिनांक 30-05-2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 70 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 06 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 02 ट्रको का नो-इन्ट्री मे चालान व 4500 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसुल किया गया