सुलतानपुर-मुसलमानों को भाजपा प्रत्याशी दे रही धमकी वोट नहीं तो काम नहीं-मायावती

0 221

- Advertisement -

सुल्तानपुर बसपा सुप्रीमो मायावती सुल्तानपुर पहुची।गठबंधन प्रत्यासी चन्द्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह के समर्थन में जनसभा को कर रही सम्बोधित,हजारों की संख्या की समर्थक मौजूद,गठबन्धन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू ने हाथी का स्मृति चिन्ह भेट कर पार्टी हाइ कमान का किया स्वागत।

- Advertisement -

(जनता बसपा सुप्रीमो को देखने के लिए उमड़ी)

*गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह ,सोनू के लिए प्रचार करने पहुची बसपा सुप्रिमो मायावती*
*सुल्तानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा*

(जनता बसपा सुप्रीमो को देखने के लिए उमड़ी)

*विपक्षियों पर जमकर हमलावर हुई मायावती*
*सभी को वोट देने का अधिकार -मायावती*
.
*सुल्तानपुर के अकारीपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा को किया सम्बोधित*

भाजपा प्रत्याशी के बेटे को जनता ने नकारा तो मां आयी है छलने -माया

बिना नाम लिये कहाँ की दोबारा सुलतानपुर से लड़े होते तो पता चल जाती हैशियत -माया

आते ही बोला झूठ की पुराना रिश्ता है सुलतानपुर से इससे पहले जनपद वाशियो की कभी नही आयी याद -माया

कांग्रेस गरीबी दूर करने मे रहीं
नाकाम -माया

पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नही मिला -माया

कांग्रेस -बीजेपी के चुनावी वादे झूठे है -मायावती*

गठबंधन प्रत्याशी को करे वोट -मायावती*

कांग्रेस की वजह से भाजपा सत्ता में आयी_-मायावती*

बीजेपी चुनावी वादा पूरा नही करती,- मायावती*

बीजेपी की चौकीदारी काम नही आयेगी- *माया*

किसान बीजेपी सरकार से परेशान है *मायावती*

गरीबो, पिछड़े वर्गों का बिकास नही हो रहा -माया*

कांग्रेस के समय आरक्षण लाभ नही मिला -माया*

गरीबो ,पिछड़ों का कानूनी अधिकार नही – *मायावती*

नमो नमो जाने वाला है -मायावती*

*सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ देखकर बोली बसपा सुप्रिमो मायावती गठबंधन आने वाला है बहुमत

सुल्तानपुर में जनसभा के दौरान मायावती का बड़ा बयान

भाजपा नेता के नाम से मेनका गांधी को लिया निशाने पर

मायावती बोली अपने पति संजय गांधी और वरुण गांधी के नाम पर मेनका गांधी मांग

इमोशनली ट्रीटमेंट से जनता से लिया जा रहा वोट

भाजपा पर प्रहार पूंजीपति और धन्ना सेठों को मिल रहे सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में काम

मुसलमानों को भाजपा प्रत्याशी दे रही धमकी वोट नहीं तो काम नहीं

लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं चुना गया उम्मीदवार हर वर्ग के लिए करता है काम

बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह के समर्थन में मायावती की सुल्तानपुर के अकारीपुर में जनसभा