सुलतानपुर-भाई रिस्ता हैं जो बोलता है,प्रियंका गांधी का अपनी चाची को हाथ उठा कर अभिवादन करने के मामले पर चर्चा गर्म

0 300

- Advertisement -

भाई रिस्ता हैं जो बोलता है,प्रियंका गांधी का अपनी चाची को हाथ उठा कर अभिवादन करने के मामले पर चर्चा गर्म

- Advertisement -

सुल्तानपुर—-सुल्तानपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के समर्थन में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेता अमित शाह ने भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी के समर्थन में खुर्शीद क्लब के मैदान में जनसभा को सम्बोधित वही कांग्रेस प्रत्यासी डॉ संजय सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुची प्रियंका गांधी का नगर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो कर अभिवादन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेता अमित शाह भी भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी के समर्थन में खुर्शीद क्लब के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आये थे अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घण्टा विलम्ब से शाह पहुंचे तो वही शाह के जनसभा के उपरांत अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घण्टे बाद प्रियंका गांधी सुल्तानपुर पहुंची नगर के दरियापुर से प्रियंका गांधी का रोड शो का काफिला शुरू हुआ भाजपा नेता अमित शाह की जनसभा खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी अपने आवास पर जा रही थी जो कि इसी रास्ते से होकर उन्हें गुजरना था मेनका गांधी घर जा रही थी कि प्रियंका गांधी का काफिला भी पहुंच गया जिसके कारण मेनका गांधी की गाड़ी काफिले की भीड़ के बीचों बीच फंस गई, मेनका गांधी को गुस्सा भी आया

वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने अपने पर्सनल सिग्रेटरी पर आग बबूला भी हुई लेकिन करती भी क्या काफिले के बीचों बीच उनकी गाड़ी फंस गई थी उसी बीच प्रियंका गांधी जिस काफिला वाहन पर सवार थी बगल में मेनका गांधी की भी गाड़ी आ गई चाची मेनका को देखते ही प्रियंका गांधी ने अपना हाथ हिलाते हुए चाची का भी अभिवादन किया जिसे देख कर ऐसा लगा कि भले ही मन मे कडुवाहट हो लेकिन आमने सामने होने पर दिल के रिश्ते किसी न किसी रूप में पुकारते ही है ।

प्रियंका गांधी का अपनी चाची को हाथ उठा कर अभिवादन करने के मामले पर जनता में बना चर्चा का विषय
वही कुछ का मानना है कि भाई रिस्ता हैं जो बोलता है