सुलतानपुर/-पुलिस विभाग की शर्मनाक करतूत खुलकर आई सामने,वीडियो हुआ वायरल,एसपी ने आज सिपाही को किया सस्पेंड

0 386

- Advertisement -

सुलतानपुर/-पुलिस विभाग की शर्मनाक करतूत खुलकर आई सामने,वीडियो हुआ वायरल,एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

ANCHOR- खबर सुल्तानपुर से है, जहां पुलिस विभाग की शर्मनाक करतूत खुलकर सामने आ गई। दरअसल डायल 100 पुलिस के जवान ने बाइक खड़े करने के विवाद में बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। दिलचस्प बात तो ये है की पुलिस के जवान जिस युवक को पीट रहे हैं। वह भी इसी विभाग में लखनऊ में तैनात होना बताया जारहा है

- Advertisement -


वी0ओ0-  दरअसल यह मामला है लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के लंभुआ बाजार का, जहां संजय यादव नाम का एक युवक अपने दादा को के साथ बाइक से बाजार आया हुआ था। इसी दरम्यान डायल हंड्रेड पुलिस के जवानों से गाड़ी साइड लगाने को लेकर संजय की कुछ कहासुनी हो गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि बीच सड़क पर ही सिपाहियों ने संजय की पिटाई शुरू कर दी। संजय भी अपने सिपाही होने की बात उन पुलिस कर्मियों को बताता रहा बावजूद इसके उन सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी । हाल ये रहा कि संजय के साथ बाजार गए उसके बाबा भी बीच बचाव में पिट गये। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जनता की रक्षा करने वाले कानून के ये रखवाले कैसे अपना आपा खो रहे है और बीच सड़क पर ही युवक को पीट रहे हैं। फिलहाल वर्दी धारियों कि इस शर्मनाक करतूत को वहां खड़े लोगो ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया ये जा रहा है कि डायल 100 के सिपाही ने जिस संजय यादव नाम के युवक को पीटा है वो भी लखनऊ में तैनात है।

उसी प्रकरण पर आज एसपी सुलतानपुर ने हंड्रेड डायल सिपाही को सस्पेंड कर दिया

इस मामले पर क्या कहते है एसपी सुलतानपुर