सुलतानपुर-जब बेटे ने कुछ नही किया तो माँ क्या करेगी यह तो आप सब खुद समझ सकते है”–सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

0 258

- Advertisement -

“जिस प्रकार बजरंग बली ने कालनेमि राक्षस का वध किया था अब समय आ गया है राक्षस प्रवर्ति लोगो को उखाड़ फेकीय और डॉ संजय सिंह को अपना सांसद चुनिए”-सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

“मोदी जी ने किसानों को भिखारी समझने का काम किया है अगर मोदी जी ने भिखारी समझने का काम किया है तो आगामी 12 तारीख को मोदी को भी भिखारी बना कर भेजने का काम करिएगा”–सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

- Advertisement -

“जब बेटे ने कुछ नही किया तो माँ क्या करेगी यह तो आप सब खुद समझ सकते है”–सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

‘सुल्तानपुर को विकास की धरती बनाइयेगा किसी अपराधी के हाथों में मत देना”–सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

सुल्तानपुर—-मंगलवार को राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी जनपद के करौदिकला पहुंचे जहाँ उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ संजय सिंह के समर्थन में जनसभा की।

“अगर कोई सुल्तानपुर का सच्चा सेवक रहनुमा है वह है डॉ संजय सिंह है सांसद आपके वरुण गांधी थे लेकिन उन्होंने कभी लोकसभा में सुल्तानपुर की बात नही उठाई बल्कि. डॉ संजय सिंह ने हमेशा राज्य सभा मे सुल्तानपुर के किसानों गरीबो मजदूरों की आवाज को उठाया है सुल्तानपुर का अगर कोई सच्चा सेवक है तो वह है डॉ संजय सिंह”
उक्त बातें राज्य सभा सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने डॉ संजय सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा//-

वही विजेठुआ महाबीरन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है यह धरती बड़ी शक्ति शाली है न देवता पहली बार आये राक्षस पहली बार आये है मै किसी को नही कह रहा हूं जिस प्रकार बजरंग बली ने कालनेमि राक्षस का वध किया था अब समय आ गया है राक्षस प्रवर्ति लोगो को उखाड़ फेकीय और डॉ संजय सिंह को अपना सांसद चुनिए

 

( सांसद संजय सिंह ने अपने मेनिफेस्टो के बारे मीडिया को दी जानकारी)

देश की अस्सी फीसदी सीटो पर जनता ने अपना फैसला चुन लिया है 23 मई को जैसे रिजल्ट आएगा वैसे वैसे नरेंद्र मोदी की सरकार का पतन हो जायेगा जैसे जैसे शाम होगी वैसे वैसे भाजपा का पतन हो चुका होगा कांग्रेस का उदय हो जायेगा इस लिए सुल्तानपुर पीछे न रहे और डॉ संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर भेजे मोदी जी ने हर मुद्दे पर धोखा दिया है मोदी जी ने कहा था 15 लाख रुपये आएंगे जिसके तहत जनधन योजना के तहत खाता खोलवाया लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी नहीआया मोदी जी ने हर वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को नोकरी दिलवाने की बात कही थी मंहगाई कम होने की बात कही थी हमारी सरकार में 30 रुपये पेट्रोल बिकते थे आज 80 रुपये में बिक रहे है उन्होंने आगे कहा कि उज्ज्वल योजना की तहत सिलेंडर दिया हमारी सरकार में 300 रुपये में सिलेंडर मिलता था आज 1000 में सिलेंडर मिल रहा है वही पैसा लेकर उज्ज्वला योजना के तहत गैस देकर बेकूफ़ बना रहे है उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बचा नही जिसको मोदी जी ने ठगा नही उन्होंने कहा कि पांच साल बीतने के बाद किसानों को 6000 रुपये सालाना दिया महीने का 500 रुपये होता है और एक दिन का साढ़े सोलह रुपये अगर कोई व्यक्ति कटोरा लेकर बैठ जाये तो इससे ज्यादा पा जाएगा मोदी जी ने किसानों को भिखारी समझने का काम किया है अगर मोदी जी ने भिखारी समझने का काम किया है तो आगामी 12 तारीख को मोदी को भी भिखारी बना कर भेजने का काम करिएगा ।उन्होंने आगे कहा कि यह पण्डित राम नरेश और श्री पति मिश्र की धरती है इस धरती को अपराध की धरती मत बनने दीजिएगा इसे विकास की धरती बनाइयेगा
मेनकाका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्होंने तो हरियाणा में प्रचार करना शुरू कर दिया था लेकिन मोदी जी ने इनको निपटाने के लिये यहाँ पर भेज दिया लेकिन जब बेटे ने कुछ नही किया तो माँ क्या करेगी यह तो आप सब खुद समझ सकते है पुलवामा हमले पर प्रमोद तिवारी ने कहा यही वही मसूद अजहर है जिसको भाजपा के लोगो ने दामाद की तरह छोड़ा था अगर भाजपा की सरकार ने नही छोड़ा होता तो आज चौवालीस जवान न शहीद होते उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर को विकास की धरती बनाइयेगा किसी अपराधी के हाथों में मत देना ।