पकड़ा गया थाने से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश -जौनपुर

0 166

- Advertisement -

पकड़ा गया थाने से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर।पुलिस को चकमा देकर थाने से हथकड़ी सहित फरार हुआ चोरी का आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बस सिटी थाने की पुलिस पुनः गिरफ्तार कर लिया है फरार बदमाश को पकड़ने जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
मालूम हॉकी वर्षाची थाना क्षेत्र के रावण गांव के विकास दुबे अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोए थे छत पर चढ़कर घर में उतर चोर की फुटाला चटका समेटने लगे आग लगने पर विकास और उनकी पत्नी की आंख खुल गई।उतर कर नीचे आए तो चोर भागने लगे विकास और उनकी पत्नी प्रिया ने एक चोर को धर दबोचा और कमरे में बंद कर दिया जबकि दूसरा भाग गया उनके पास से एक जोड़ी पायल और मीना बरामद जबकि दूसरा चैन वह कपड़े लेकर भाग गया शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी मौके पर आई पुलिस आरोपी को हिरासत में ले थाने गई थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित बरेठी गांव निवासी विनोद कुमार यादव उर्फ बसई थाने का हिस्ट्रीशीटर है उसके विरुद्ध थाने में बलात्कार के दो मुकदमे दर्ज हैं वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। जो पुलिस प्रशासन को चकमा दे भाग गया था।आज उसे हथकड़ी सहित बरसठी पुलिस ने उसे बरेठी गांव से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -