डी आई ओ एस कार्यालय में जमकर हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज -जौनपुर

0 136

- Advertisement -

डी आई ओ एस कार्यालय में जमकर हुआ मारपीट मुकदमा दर्ज
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। विद्यालय प्रबंधक समिति के विवाद में सुनवाई के लिए आए 2पक्ष मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भीड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर मारा पीटा पुलिस ने तीन नामजद सहित 9 लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शतानंद धर्म संस्कृत महाविद्यालय जलालपुर के प्रबंधक समिति का विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसी में सुनवाई के लिए कृष्ण कुमार दुबे और केदारनाथ दुबे को पत्र दिया गया था। दोनों पक्ष के लोग पुरवा 11:00 बजे कार्यालय पहुंचे और किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी करने लगे आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सुशील कुमार दुबे व मनोज दुबे को पकड़कर मारा पीटा सूचना पर पुलिस जब तक पहुंचती आरोपी फरार हो गए।भुक्तभोगी यों का चिकित्सालय परीक्षण करने के बाद पुलिस ने तीन नामजद समेत नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

- Advertisement -