जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट आगजनी-जौनपुर

0 151

- Advertisement -

जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट आगजनी
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास मंगलवार गोद दोपहर पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर बवाल हो गई विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने रास्ता जाम का प्रयास करने पर खदेड़ा तो आरोप है कि उन्हें मरे में आग लगा दी मौके पर आए प्रशिक्षु आईपीएस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। उक्त गांव निवासी बसंता राजभर के घर के पीछे पट्टे की लंबे समय से का बीज है उक्त जमीन के संबंध में चकबंदी न्यायालय में मुकदमा विचार अधीन है। एक व्यक्ति द्वारा विवादित जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था इससे लेकर सप्ताह भर पहले भी विवाद हुआ था पुलिस ने दोनों पक्षों के विरोध निरोधात्मक कार्यवाही की थी। मंगलवार को कब्जा करने वाले व्यक्ति ने विवादित जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करा दिया।वसंता राजभर के परिजनों ने इसका विरोध किया सुनवाई ना होने पर रास्ता जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इसी दौरान किसी ने बसंता राजभर के बारे में आग लगा दी। देखते देखते बड़ा खाक हो गया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आगजनी के बाद भी निर्माण कार्य जोरों पर चलता रहा।
जफराबाद थाने पर तैनात अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे।उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया बसंता राजभर के परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक पक्षी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कब्जा करा रही थी। थाना अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि पुलिस सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने को बीच-बचाव कर रही थी।रास्ता जाम करने का प्रयास करने वालों ने खुद ही अपने मरे में आग लगा दी मामले की छानबीन कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -