चेन छीनने में नाकाम बदमाशों ने महिला को चाकू मारा जौनपुर

0 136

- Advertisement -

चेन छीनने में नाकाम बदमाशों ने महिला को चाकू मारा
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर बाजार के पास रविवार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सोने की चेन छीनने में नाकाम होने पर महिला को चाकू प्रहार कर घायल कर दिया। प्रेम का पूरा गांव निवासी छवि राज दुबे अपनी पत्नी निर्मला के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में शांति नगर बाजार के पास दो बाइक पर चार बदमाशों ने घेर लिया और निर्मला के गले से सोने की चैन छीनने लगे। दंपत्ति के प्रतिरोध करने पर चेंज करने में नाकाम बदमाशों ने निर्मला की पीठ पर चाकू से पहाड़ कर दिया। वह लहूलुहान हो गई। घायल महिला का सीएचसी मैं इलाज कराया गया।थाना अध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि मामला संदिग्ध है छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -