गोमती मित्रों ने ठाना है,शत प्रतिशत मतदान कराना है -सुलतानपुर

0 112

- Advertisement -

*गोमती मित्रों ने ठाना है,शत प्रतिशत मतदान कराना है*

सुलतानपुर-शनिवार देर शाम गोमती मित्र मंडल एवं अंकुरण फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाल के, *शत प्रतिशत मतदान,सशक्त हिंदुस्तान* जैसे नारों के उद्घोष के साथ एक-एक व्यक्ति के पास पहुंच कर मतदान अवश्य करने एवं मतदान के महत्व के बारे में बताया,शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक में भी गोमती मित्र मंडल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सीताकुंड वार्ड और सिविल लाइंस वार्ड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए,गोमती मित्र एवं अंकुरण मित्र एक-एक घर में जाएंगे,यह उसी आश्वासन की एक शुरुआत थी, रैली में विशेष रूप से मदन सिंह,रतन कसौंधन,रमेश माहेश्वरी,डा.आशुतोष श्रीवास्तव,दिनकर सिंह,संत कुमार,सीमा सिंह,राजेश पाठक,आरिफ,अभिषेक सिंह,जावेद अहमद,प्रदीप कसौंधन,अजय प्रताप सिंह,सरिता कसौंधन,सोनी कसौंधन,दीपू,दाऊजी,सोनू,सिंह,दीपक,आदि मौजूद रहे

- Advertisement -