आगरा / पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या; भाई ने भागकर बचाई जान

0 264

- Advertisement -

आगरा / पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या; भाई ने भागकर बचाई जान

इनसेट।

- Advertisement -

जमीनी विवाद बनी हत्यकांड की वजह?
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी, लेकिन अभी नहीं मिली सफलता ?

आगरा. बाह थाना क्षेत्र के खौड़ चिंदरपुरा गांव मे गुरुवार की रात जमीनी विवाद में युवक को सरेराह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं युवक के भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। एसपी प्रमोद कुमार ने गांव का जायजा लिया और फोर्स तैनात की गई है।

  • सवा तीन बीघा जमीन से जुड़ा है विवाद ।
  • गांव खौड़ चिंदरपुरा निवासी रूप सिंह ने सवा तीन बीघा खेत गिरवी रखा था। जिसे रूप सिंह की सहमति से उनके भतीजे मुनेश पुत्र होराम सिंह ने डेढ़ साल पहले छुड़वाकर अपने हक में बैनामा करा लिया था। इसके विरोध में चचेरे भाई बहादुर सिंह पक्ष ने विरोध कर कोर्ट केस भी कर रखा है। दोनों पक्षों में खेत को लेकर विवाद चला आ रहा है।
  • बाजार से लौट रहा था युवक ।
  • गुरुवार देर रात मुनेश अपने भाई चंद्रेश के साथ भदरौली बाजार से गांव लौट रहा था। गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने मुनेश को पकड़ कर एक के बाद एक चार गोलियां उसके शरीर में दाग दीं। चंद्रेश जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। पीछे चल रहे पिता हरिओम भी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। परिजन जब मुनेश के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
  • पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी ।
  • इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार व सीओ बाह उदय राज सिंह ने फोर्स के साथ मुआयना किया ।