अयोध्या-सड़क दुर्घटना में प्रधान पति की हुई मौत,बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नंसा बरेहटा मार्ग पर गुरुवार रात का मामला

0 311

- Advertisement -

सड़क दुर्घटना में फतेहपुर कमासिन प्रधान पति बृजलाल यादव की सड़क हादसे में मौत लाश मर्चरी में

================================

- Advertisement -

नंसा बरेहटा मार्ग पर गुरुवार रात हुवा हादसा-/

सपा के सिपाही थे प्रधान कभी हिम्मत नही हारी—

साथी प्रधानो में छाई शोक की लहर–

================================

मनोज तिवारी संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

10 मई 2019

 

अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील  अंतर्गत विकासखंड तारुन ब्लाक की गांव सभा फतेहपुर कमासिन प्रधान पति बृजलाल यादव की नंसा बरेहटा मार्ग पर गंगातारा गाँव के पास सड़क किनारे खड़ी उनकी बाइक पीडब्लूडी सड़क निमार्ण में लगी गिट्टी मिक्चर मशीन से टकराकर गयी जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई।बताया गया कि श्री यादव गुरुवार की रात करीब 8 बजे बाइक से नंसा बाजार से पडेलवा की तरफ किसी रिश्तेदार के घर जाने को निकले थे।उनकी बाइक तारुन थाना क्षेत्र के गंगातारा गाँव के पास सड़क किनारे खड़ी पीडब्लूडी गिट्टी मिक्चर मशीन से असंतुलित होकर तेज रफ्तार में टकरा गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे परिजनों व करीबियों ने उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने भी उन्हें मृत्व घोषित कर लाश मर्चरी में रखवा दी। क्या कहते हैं

प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रधान संघ के अध्यक्ष हृदय राम यादव ने बताया कि ने बताया कि प्रधान पति की मृत्यु से गहरा सदमा लगा है उस परिवार की हर संभव मदद करेंगे

 

शिवरामपुर ग्राम पंचायत के प्रधान चंद्रदेव सिंह ने दूरभाष पर बताया कि इस दर्दनाक मौत पर मृतक आत्मा को शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और परिवार की हरसंभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया

 प्रधान पति की मौत से तारुन प्रधान संघ में छाया मातम

बताते चलें कि दिवंगत प्रधान पति समाजबादी पार्टी के समर्थक भी थे