अयोध्या-स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने तारुन पुलिस के साथ शुक्रवार को पिपरी तारुन मार्ग पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान रही अफरा तफरी

0 229

- Advertisement -

स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने तारुन पुलिस के साथ शुक्रवार को पिपरी तारुन मार्ग पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान रही अफरा तफरी

================================

- Advertisement -

   रिपोर्ट-मनोज तिवारी 

 3 मई 2019

निर्वाचन आयोग की ओर से दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में शुक्रवार की प्रातः तारुन पुलिस के साथ पिपरी तारुन मार्ग पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट अतुल कुमार उपाध्याय ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे फोर व्हीलर वाहनो पर लगी काली फ़िल्म हटवाई। जाँच के दौरान वाहन स्वामियों में अफरा तफरी मची रही। जाच पड़ताल में टू व्हीलर के अलावा फ़ोर व्हीलर वाहन जॉच टीम के निशाने पर रहै । स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री उपाध्याय ने बताया की वाहनो में बिना अनुमति प्रचार समाग्री, निर्धारित मात्रा से अधिक रुपये ले जाने की जांच पड़ताल कराई जा रही है। लेकिन अभी तक कि जाँच प्रक्रिया में 12 बजे तक कोई अबैध समाग्री गाड़ियों पर नही पाई गई।

जांच टीम में दरोगा सुधाकर सिंह,का0 मुस्लिम अहमद,अजीत कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, सिंह शामिल रहे। सघन वाहन जाँच की कार्यवाही उचगाव के पास की गई।