अयोध्या-सवर्ण समाज के विरुद्ध  फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ   तारुन पुलिस ने दर्ज किया मामला 

0 145

- Advertisement -

मनोज तिवारी  संवाददाता केडी न्यूज़ चैनल  अयोध्या

सवर्ण समाज के विरुद्ध  फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ   तारुन पुलिस ने दर्ज किया मामला

- Advertisement -

9 मई 2019

सवर्ण समाज के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बाबूराम यादव व दीनदयाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी तारुन थाना क्षेत्र के तकमीनगंज (बनघुसरा) निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह ने नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य एसएसपी जोगेंद्र कुमार से मिले थे। एसएसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था। पाटेश्वरी सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर तारुन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहाकि आरोपियों की ओर से किया कृत्य समाज में विघटन पैदा करने वाला है। ऐसी कार्रवाई से समाज विरोधी तत्वों का दुस्साहस नष्ट होगा।