अयोध्या-जलनिगम की मिलीभगत से नगर की जगह जगह हुई हैं दुर्दशा,दो महीने से बह रहा है सड़क पर गंदा पानी

0 107

- Advertisement -

चाहे योगी मोदी मोदी की सरकार हो  चाहे प्रशासन अपनी शक्ति का दावा करता हो 

फिर भी अयोध्या जनपद के फैजाबाद की दुर्दशा देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे ना कोई सरकार चल रही हो ना प्रशासन हो सब अपनी मर्जी के मालिक

- Advertisement -

 कर्मियों का अपने कार्यों से कोई मतलब नहीं है 

जिले में बैठे अधिकारी भी इसका ध्यान नहीं दे रहे हैं

 

मनोज तिवारी  संवाददाता केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

 

नगर निगम अयोध्या और जलनिगम अयोध्या की मिलीभगत से नगर की दुर्दशा का स्पष्ट प्रमाण महाराजा इंटर कॉलेज के सामने से गाड़ीवान टोला बेगमपुरा को जाने वाली सड़क है । महाराजा कॉलेज से निकलने वाला गंदा पानी लगभग 2 महीने से सड़क पर बह रहा है। जल निगम द्वारा गंदे पानी को सीवर लाइन से जोड़ने के लिए लगाया गया पाइप टूटा हुआ है जिसके कारण गंदा पानी सीवर लाइन में न जाकर सड़क पर बह रहा है। नगर निगम द्वारा नाली मिट्टी से पाट दिया गया जिसके कारण पानी नाली में भी नहीं जा सकता। सड़क पर बहता हुआ गंदा पानी पूर्वी पटरी पर बनी नाली में जा रहा है।इसकी शिकायत कई बार जल निगम के सीवर लाइन प्रभारी अभियंता से की गई उन्होंने वायदे किए शीघ्रति- शीघ्र पाइप  जुड़वा देने का लेकिन अभी तक यह कार्य संपन्न नहीं हो सका ।चुनाव के नाम पर अरबों रुपए खर्च करने वाली सरकार और उसके अधिकारी मतदाताओं के आने जाने वाले मार्ग पर बहने वाले इस गंदे पानी को सीवर लाइन से कनेक्ट कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, मेयर, क्षेत्रीय पार्षद , विधायक व सांसद सभी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं और जनता को गंदे मल- मूत्र युक्त पानी में से होकर आना जाना पड़ता है। अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो मजबूरन जनता को आंदोलन करना पड़ेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अयोध्या सीवर लाइन संबंधी जल निगम के अधिकारियों और नगर निगम के जिम्मेदार लोगों से मांग की है 24 घंटे के अंदर इसको तत्काल प्रभाव से पाइप जुड़वा कर गंदा पानी सड़क पर आने से रोका जाए अन्यथा उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा।

 क्या कहती है जनता

देवकाली निवासी अरविंद सिंह कहते हैं कि फैजाबाद चौक रिकाबगंज जिला हॉस्पिटल को छोड़ दिया जाए तो कोई ऐसी गली मोहल्ला नहीं मिलेगा जान गंदे की कामवासना हो

 कौशलपुरी निवासी अशोक तिवारी का कहना है कि आए दिन मदार रेलवे स्टेशन पर जाम लगा रहता है जिससे जनता को भीषण गर्मी में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा कौशलपुरी से मौदहा तक पहुंचाने के लिए गलियों में गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है

 साहब गंज निवासी कपिल देव पाठक का कहना है कि साहबगंज को गंदगी का साम्राज्य कहा जाता है

क्या कहते हैं नगर निगम के अधिकारी

हमारे संवाददाता मनोज तिवारी ने नगर निगम के अधिकारी से बात करनी चाहिए किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ था