अमेठी-स्वामी प्रसाद मौर्य और यस पी बघेल ने स्मृति ईरानी के लिए किया जनसभा

0 289

- Advertisement -

अमेठी।स्वामी प्रसाद मौर्य और यस पी बघेल ने स्मृति ईरानी के लिए किया जनसभा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए प्रचार अभियान में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और कैबिनेट मंत्री यस पी सिंह बघेल ने जनसभा को संबोधित किया।

पहले कैबिनेट मंत्री यस पी सिंह बघेल ने कहा कि राष्ट्र को अगर मजबूत करना है तो नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाये और इसके लिए आपको स्मृति ईरानी को अमेठी से जितना होगा और राहुल गांधी को हराना होगा।यस पी सिंह बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को अगर अभी अमेठी के 15 गांवों के नाम नही पता होंगे और हमने अभी आगरा में चुनाव लड़ कर आये हैं और सुबह से शाम तक आगरा के गांवों का नाम बताता रहू तो भी कम नही होगा।

(बाईट)

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा की हमारी सरकार में शौचालय का निर्माण कराया गया।और गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया गया।और स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के लिए अकेले काम नही करती सबके लिए काम करती है।देश के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार बहुत जरूरी है क्योंकि अगर राष्ट्र मजबूत रहेगा तो हम मजबूत रहेंगे।हमे सभी वर्गों का वोट मिल रहा है।

पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से जब पूंछा गया कि आपकी उत्तरप्रदेश की कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज कल बगावत कर रहे हैं तो उन्होंने जबाब में कहा जब अखिलेश यादव और मायावती का हाल बुरा है तो ओमप्रकाश राजभर का क्या होगा ये वक्त बताएगा।लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है।