अमेठी-सुपारी लेकर हत्या करने की नियत से शनिवार रात पहुंचे तीन शूटरो?,ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

0 441

- Advertisement -

अमेठी।सुपारी लेकर हत्या करने की नियत से शनिवार रात पहुंचे तीन शूटरो,ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सुपारी लेकर हत्या की नियत से शनिवार रात पहुचे तीन शूटर ग्रामीणों ने पकड़ कर उन लोगो को पेड़ मे बांध कर जमकर पिटाई की और बाद मे पुलिस के हवाले कर दिया।हालांकि शूटर जिस युवक की सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे थे उन्होंने उस पर गोली भी दागी थी लेकिन यह बात दीगर है कि भाग्य ने साथ दिया और गोली युवक के चेहरे को छूती हुई निकल गई।छर्रे लगने से युवक को चोट आई है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे बेनी पाठक मजरे पनियार में शनिवार रात गांव निवासी कुलदीप शुक्ल घर से शौच के लिए बाहर गया था,घर वापस लौटते समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आ धमके।बदमाशों ने और रास्ता पूछने के बहाने युवक को रोका, और फिर बातचीत करने लगे।उन्ही मे से एक बदमाश ने युवक के पास मौजूद मोबाइल को भी छीनने की कोशिश की जिस पर युवक ने विरोध किया।इसके बाद बदमाशों ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया और बाइक लेकर भागने लगे।गोली युवक के चेहरे के पास से निकल गई जिसके चलते उसको हल्की चोटें आई।इस बीच घायल युवक ने फुर्ती दिखाते हुए भाग रहे बदमाशों के बाइक की चाभी को निकालकर फेंक दिया।इससे सभी बदमाश बाइक छोड़ भागने लगे।लेकिन तब तक युवक ने शोर मचा दिया

मदद की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने चारो तरफ से बदमाशों को घेर लिया और फिर हाथ बांधकर तीनो को पेड़ मे बांधकर जमकर धुना।तब बदमाशों ने  सारी बातें कुबूल की और बताया कि हम यहां पर हत्या करने के इरादे से आए थे अंत मे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची 100 डायल की टीम और मुंशीगंज थाने की पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने लाई।पुलिस ने मामले मे केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया की इसमें प्रकरण यह है कि एक कुलदीप शुक्ला नामक व्यक्ति है रात्रि में लगभग 8:30 बजे अपने घर लौट रहा था  रास्ते में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से थे उन्होंने पहाड़पुर का रास्ता पूछा और उसी काम में कुछ बात हुई होगी जिस पर इन लोगों ने उस पर फायर कर दिया यद्यपि की उस पर चोट नहीं लगी थोड़ी बहुत बारूद से उसके चेहरे पर निशान पड़ गया फायर की आवाज सुनकर और शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी वहां पर इकट्ठा हो गए मौके पर तीनों बदमाश के पास से तमंचा बरामद हुआ है इनसे पूछताछ में कुछ और भी बात निकल कर आई है तमंचा कहां से मिला और किसने दिया उस पर तफ्तीश जारी है और हम उसकी तफ्तीश करके आगे की कार्यवाही करेंगे फिलहाल इन तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है और वहां से जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक से जब यह पूछा गया कि ग्रामीणों का आरोप है कि यह व्यक्ति हत्या करने के लिए गांव में आए थे।तो पुलिस अधीक्षक ने कहा ग्रामीणों का आरोप जो भी है वह अपनी जगह है हम हमें अपनी पूछताछ में जो बात आई है वह है यह है कि इनको जो आसलाहा कौन प्रोवाइड कराता है और क्यों करता है वह तथ्य प्रकाश में आई है और उसमें एक और व्यक्ति के नाम आया हैं जिसका हम तफ्तीश कर रहे हैं और साक्ष्य के आधार पर हम आगे की कार्यवाही करेंगे।