अमेठी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ
अमेठी।जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम देश की अहिसां एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा संकल्प लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।