अमेठी।विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते जामो विद्युत सप्लाई ठप,लोग परेशान चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते जामो विद्युत सप्लाई ठप,लोग परेशान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद अमेठी के विकास खंड जामो के विद्युत वितरण खंड सब स्टेशन जामो से विद्युत की सप्लाई आज सवेरे से ही विद्युत कर्मियों ने बंद कर दी है और धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है किसी को 6 महीने से किसी को 7 महीने से किसी को 8 महीने से वा किसी को 11 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक विद्युत सप्लाई नहीं करेंगे ऐसी भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई ना होने से लोग परेशान हैं अभी तक पानी की व्यवस्था बिगड़ी हुई थी अब बिजली की व्यवस्था गड़बड़ हो गई पानी भी नहीं आएगा क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी अमेठी और स्मृति ईरानी से मांग किया है कि विद्युत सप्लाई जल्द सही कराने की कृपा करें। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
धरना देने वालों में बृजपाल यादव लाइनमैन संजय कुमार दुबे,लाइनमैन समर बहादुर यादव,लाइनमैन अंकित पांडेय,लाइनमैन कृष्ण कुमार,और लाइनमैन शामिल है यह सभी विद्युत सब स्टेशन जामो पर धरना दे रहे हैं।