अमेठी।पीपरपुर पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार

0 411

- Advertisement -

अमेठी।पीपरपुर पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर श्यामसुन्दर के दिशा निर्देश में उ0नि0 राम नारायण द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ अयोध्या नगर तिराहे के पास चेकिंग के लिए मौजूद थे कि अमेठी से दुर्गापुर की ओर जाते हुए एक चार पहिया वाहन लहराता हुआ दिखाई दिया,शक होने पर वाहन को रोक कर चालक की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम भावापुर मजरे गुड़री थाना पीपरपुर बताया।

तलाशी से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ । वाहन हुण्डई हयान (बिना नम्बर) के कागजात के सम्बन्ध में पूछने पर गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका।अतः वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।अभियुक्त को समय करीब 11:00 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर कार्यवाही की गई
मु0अ0सं0- 173/19 धारा 3/25 A ACT थाना पीपरपुर अमेठी।

अभियुक्त के ऊपर आपरधिक इतिहास
मु0अ0सं0 धारा 590/12 323/452/506,
,875/14 4/10, 127/15 307/324/352/506 भादवि पीपरपुरमें,155/15 504 IPC 3/25 आर्म्स एक्ट संग्रामपुर अमेठी
,397/17 419/420,401/17 419/420,428/17 419/420,429/17 419/420,432/17, 419/420,442/17 41/411/419/420,113/19 507/506 पहले से दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 राम नारायण द्विवेदी,का0 दीपक कुमार,का0 प्रदीपजी वारी रहे।