अमेठी।नही मिलते खंड विकास अधिकारी ब्लाक में लोग परेशान, देवी देवताओं के दर्शन की तरह करना पड़ रहा इंतजार
अमेठी।नही मिलते खंड विकास अधिकारी ब्लाक में लोग परेशान, देवी देवताओं के दर्शन की तरह करना पड़ रहा इंतजार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी के खंड विकास क्षेत्र संग्रामपुर के ऑफिस का माहौल ही ऐसा बना हुआ है कि जबसे भूतपूर्व खंड विकास अधिकारी एम पी लाल श्रीवास्तव के रिटार्यड होने के बाद से संग्रामपुर के लोग आजतक नये खंड विकास अधिकारी को देख नही पाये है।खंड विकास क्षेत्र के लोग जब आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि खंड विकास अधिकारी आज नही आये हैं।
और जब आज हमारे सम्बददाता ने खंड विकास क्षेत्र कार्यालय पर पहुचे तो देखा कि बाहर से कार्यालय बंद था लोग बाहर से ही लौट रहे थे।
उसी समय जोगजीत का पुरवा ग्रामसभा भौसिंहपुर के शिवकुमार पटेल वहा आये और खंड विकास अधिकारी से मिलना चाहा तो पता लगा कि आज भी नही आये हैं उसी समय हमारे न्यूज को शिवकुमार पटेल ने बताया कि मैं दो तीन दिन से लगातार आ रहा हूं लेकिन खंड विकास अधिकारी से मुलाकात नही हो पा रही है।
सूत्रों के मुताविक पता चला है कि जब से नये खंड विकास अधिकारी आये हैं तब से केवल शपथ लेने के बाद सिर्फ दो बार ही आये हैं।खंड विकास क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है।