अयोध्या-भगवान राम के छोटे अनुज बड़े भाई भरत जी ने यहां की थी 14 वर्ष तपस्या
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज अयोध्या
भगवान राम के छोटे अनुज बड़े भाई भरत जी ने यहां की थी 14 वर्ष तपस्या
अयोध्या जिले में थाना पुरा कलंदर के भरत कुंड स्थित नंदीग्राम पर पिचासी मेले की रही धूम गांव बिबियापुर स्थित पिचासी तालाब पर सुबह से ही स्नान करने वालों का लगा रहा तांता श्रद्धालुओं ने तालाब में स्नान कर पास बने सूर्यदेव के दर्शन पूजन के बाद भरत कुंड स्थित नंदीग्राम पर पहुंच श्री भरत की तपस्थली आसपास बने मंदिरों के दर्शन किए दूसरी बेला में मेले का लुफ्त उठाया मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना पुरा कलंदर की पुलिस ने मोर्चा संभाला दूर दूर से आए श्रद्धालु स्नान के बाद ले रहे मेले का लाभ। यह मेला आज और कल दो दिवसीय पूर्ण रूप से भक्तिमय होने के साथ ही कई प्रांतों के भक्तगण आकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या 9984 57 6505