अमेठी-मुसाफिरखाना पुलिस टीम ने 31 मार्च के 03 हत्यारोपियोंको किया गिरफ्तार
अमेठी।मुसाफिरखाना पुलिस टीम ने 31 मार्च के 03 हत्यारोपियोंको किया गिरफ्तार
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी के मुसाफिरखाना पुलिस टीम ने 31 मार्च के 03 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वादी श्री इसरार पुत्र नजीर नि0 कोटवा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी द्वारा थाना मुसाफिरखाना में दिनांक 31.03.2019 को दी गई तहरीर पर अपने पुत्र इस्लाम की हत्या के सम्बन्ध में मु०अ०स० 142/19 धारा 147,148,149,302,34 भादवि बनाम इकबाल पुत्र फेकू व अन्य 04 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया था।जिसके शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना को कड़े निर्देश दिये।
जिस क्रम में दिनांक 02.04.19 को देवेश कुमार प्रभारी निरीक्षक मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर गाजनपुर मोड़ तिराहे से उक्त हत्या में वांछित 03 अभियुक्तों को समय करीब 09:30 बजे रात्रि पकड़ लिया गया।पूछने पर एक ने अपना नाम उमेर बताया, दूसरे ने अपना नाम सलमान उर्फ अफजाल तथा तीसरे ने इब्ने अली बताया।जिनकी तलाशी से 01 अदद तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद नाजायज चाकू (आला कत्ल) बरामद हुआ।