स्वाइन फ्लू की दस्तक महिला की मौत जौनपुर
स्वाइन फ्लू की दस्तक महिला की मौत
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। केराकत के विक्रमपुर निवासी महिला की रविवार को वाराणसी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक ने मृतक प्रमाण पत्र में स्वाइन फ्लू से मौत की आशंका जताई है। जानकारी होने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच की और पूछताछ किया।
गांव निवासी कामिनी देवी 47 पत्नी सुनील कुमार दुबे की तबीयत 2 दिन पूर्व खराब हुई स्थानीय चिकित्सक के यहां आराम न मिलने पर परिवार के लोग वाराणसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सक ने मौत का कारण स्पष्ट न दर्शाते हुए संभावित स्वाइन फ्लू बताया। सोमवार को परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
स्वाइनफ्लू से हुई मौत की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत है सूचना पर अधीक्षक डॉ श्रवण यादव के निर्देश में स्वास्थ्य टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ वह बचाव कार्य किया। सीएमओ डॉ राम जी पांडे ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण स्पष्ट रूप से स्वाइन फ्लू नहीं दर्शाया गया है फिर भी मंगलवार को जिला मुख्यालय से टीम भेजकर परीक्षण छिड़काव फेसबुक व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी