राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली -जौनपुर

0 119

- Advertisement -

राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर जलालपुर। सालों भटकने तथा फार्म में सैकड़ों रुपए खर्च करने के बाद किसी तरह लोगों का राशन कार्ड बना भी तो अब उसे पाने के लिए ग्रामीणों को अवैध शुल्क चुकाना पड़ रहा है। राजस्थानी कोटेदार द्वारा राशन कार्ड के नाम पर अवैध रूप से ₹60 वसूला जा रहा है। शुल्क न चुकाने पर राशन कार्ड पुणे तहसील भेजने की धमकी दी जा रही है। मामला जलालपुर विकास खण्ड के अंर्तगत आने वाले छत्रीपुरा गांव का है। कोटद्वार ग्रामीणों को राशन कार्ड बांट रहा था और एवज में प्रत्येक राशन कार्ड पर ग्रामीणों से ₹60 वसूला जा रहा है राशन कार्ड का शुल्क मात्र ₹10 ही है पर कोटेदार द्वारा अवैध रूप से ₹60 वसूला जा रहा है जिससे कोटेदार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है इस संबंध में सप्लाई स्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफेद कार्ड का शुल्क ₹10 है लाल कार्ड का कोई चार्ज नहीं है मुझसे कुछ गांव वालों ने कोटेदार की शिकायत भी की है कोटेदार से कहा गया है कि जिस किसी कार्ड धारकों से अधिक पैसा लिया गया है उसे वापस कर दिया जाए यदि वह ऐसा नहीं करता है तो कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।