मेनका संजय गांधी ने लगाया गठबंधन प्रत्यासी पर आरोप लोकसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में गिनाया पति संजय गांधी का जिला में योगदान*बलदीराय/सुल्तानपुर

0 296

- Advertisement -

*मेनका संजय गांधी ने लगाया गठबंधन प्रत्यासी पर आरोप लोकसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में गिनाया पति संजय गांधी का जिला में योगदान

*बलदीराय/सुल्तानपुर

- Advertisement -

अपने चुनावी दौरे में मेनका गांधी ने जिले में किये गए कार्यों को जनसभा में गिनाया और पीली भीत को मिसाल बताया की संसद बनने के बाद सुल्तानपुर को बनाउंगी पीलीभीत,गठबंधन प्रत्यासी को गुंडई के साथ चुनाव को प्रभावित करेंगे।
इसौली विधानसभा के पूरे ठाकुर तिवारी वलीपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने अपने दस हजार समर्थकों के साथ मेनका गांधी के चुनावी सभा में अपनी ताकत दिखा दी कार्यक्रम में बिरहा गायिका नंदिनी यादव के कार्यक्रम का दर्शकों ने मोहा मन,भारतीय जनता पार्टी को जिताने की जनता से की अपील। कार्यक्रम में शिव कुमार सिंह के साथ पू्र्ब मंत्री बिनोद सिंह,जिला मंत्री मुकेश अग्रहरि, दीलीप सिंह, नरेंद्र अग्रहरि ,जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ दरोगा यादव, संतोष प्रधान सिंघनी, घनश्याम मिश्रा, डाक्टर अजय बीही बल्दीराय , जिला पंचायत सदस्य सुकई मौर्य, प्रार्थना यादव प्रधान हेमनापुर ,देव नारायण निषाद, आसाराम यादव, बब्बू मिश्रा, दिनेश पाठक, बाबा बाल योगी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।