अयोध्या-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदेला गांव में संदिग्ध अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

0 374

- Advertisement -

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदेला गांव में संदिग्ध अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

- Advertisement -

सूचना पर वन दरोगा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का कराया पोस्टमार्टम

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुदायला गांव में संदिग्ध अवस्था में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चल सका। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस और वन कर्मी मौके पर पहुंचे तथा मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर जाना बाजार मार्ग के किनारे रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पड़ा हुआ था। उधर से गुजर रहे उमरनी पिपरी निवासी सुनील कनौजिया द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए सूचना कुछ मीडिया कर्मियों को दी गई। मीडियाकर्मियों से जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा राजकुमार पटेल द्वारा सूचना वन विभाग को दी गई । प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वन दरोगा बृजनाथ वर्मा ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505