अयोध्या-खड़ी ट्रक में मुर्गा लदी पिकअप घुसी दो की दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से  घायल

0 313

- Advertisement -

मनोज तिवारी  संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

 

खड़ी ट्रक में मुर्गा लदी पिकअप घुसी दो की दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से  घायल

- Advertisement -

कोतवाली अयोध्या अंतर्गत बूथ नंबर 4 एनएच 28 लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर आज का ता 5 बजे खड़ी ट्रक में मुर्गा लदी पिकअप घुसी 2 की मौत 2 घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुमार पुत्र राम भवन मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पुरे पांडे थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी जगदीशपुर से मुर्गा लादकर बस्ती जा रहा था कि बूथ नंबर 4 पर पंचर खड़ी ट्रक में जा भिड़ी और पीछे से आ रही ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दिया पिकअप पर सवार राज कुमार पुत्र राम भवन मोहम्मद इलियास की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही तेज रफ्तार कार जो मुंबई से गोंडा के इतिहास ठोक जा रही थी कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जा भिड़ी कार में 4 लोग सवार थे सिराजुद्दीन 35 वर्ष निवासी रोमन शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर नसीम अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम मासूम पुत्र सलीम सलीम पुत्र अज्ञात कार में सवार थे जोकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ने कार जा भिड़ी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल रानू पाली चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने पीआरवी 0 902 के द्वारा सिराजुद्दीन वसीम को जिला चिकित्सालय भेजा जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने सिराजुद्दीन की हालत गंभीर देख कर भर्ती कर लिया वहीं नसीम को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 9984 57 650 5