सुलतानपुर-14 अप्रैल को शिव सेना से लोक सभा चुनाव लडने का एलान कर सकते है पवन पाण्डेय

समर्थको की मांग पर पूर्व विधायक ने किया मंथन

0 313

- Advertisement -

सुलतानपुर उत्तर प्रदेश

14 अप्रैल को शिव सेना से लोक सभा चुनाव लडने का एलान कर सकते है पवन पाण्डेय

- Advertisement -

समर्थको की मांग पर पूर्व विधायक ने किया मंथन

14 अप्रैल को लोहरामऊ धाम पर कराएंगे ताकत का एहसास

कई दलो के नेताओं ने डाले डोरे पर नही बनी बात
समर्थको के दबाव के सामने पूर्व विधायक पवन पाण्डेय झुक सकते है इसका ताना बाना बुना जा चुका है 14 अप्रैल को लोहरामऊ धाम पर बकायदे ऐलान किया जायेगा सुल्तानपुर सांसदीय सीट पर किसी भी प्रत्यासी को समर्थन न दे कर चुनाव लडने की घोषणा की जायेगी किस पार्टी से चुनाव लडेगे इसका भी खुलासा माई के घाम पर होगा चुनाव प्रचार मे नामी गिरामी सिने तारिका एवं सिनेस्टार के सामिल होने के भी चर्चा चल रही है
बहरहाल पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के इस राजनैतिक रणनीति पर विपक्षी दलो की भी निगाहे टिकी है माथे पर पसीना चटक रहा है जो सजातीय नेता अपने को अन्य दल मे सेट कर लिए है ,
पूर्व विधायक के मैदान मे आने से एसे नेताओं की गणित गडबडा़ सकती है
पूर्व विधायक पवन पाण्डेय निर्दल व बसपा के टिकट से दो बार लोक सभा का चुनाव यहां से लड चुके है राजनैतिक साख को जिले मे बरकार रखने के लिए दांव पेच मे जुटे है 30 मार्च को अपनी ताकत का एहसास कराने के लिये बेजुथुआ धाम पर होली मिलन कार्यक्रम रखा सजातीय समेत शुभचिंतकों का जमघट लगा
रणनीति तय की गयी कि कद्दावर सजातीय नेता एवं कार्यकर्ता अपने बूथों का आंकलन कर 7 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट कार्ड सौपे की चुनाव लडा जाय या फिर किसी प्रत्यासी या दल का समर्थन किया जाय इस तिथि पूर्व विधायक ने पुनः बढा दिया 14 अप्रैल को लोहरामऊ धाम पर नव वर्ष के अवसर पर स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्व विधायक पवन पाण्डेय अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेगे लेकिन अधिकांश समर्थको का दबाव है कि किसी भी दल या प्रत्यासी का समर्थन कदापि न किया जाय जब कि निचले स्तर से ले कर हाई कमान तक के कई दलो नेताओं ने पूर्व विधायक पर दबाव बनाया लेकिन बात नही बनी समर्थको के दबाव पर पूर्व विधायक ने लोकसभा चुनाव लडने का मन बनाया

पवन पाण्डेय के मीडिया प्रभारी रामानन्द मिश्रा ने बताया की पूर्व विधायक पवन पाण्डेय समर्थको की मांग पर लोकसभा चुनाव लडने जा रहै है शिव सेना से चुनाव लडेगे नामी गिरामी फिल्म अभिनेत्री एवं सिने स्टार प्रचार मे आयेगे इसका पूरा ताना बाना बुन लिया गया है पूर्व विधायक14 अप्रैल को लोहरामऊ धाम पर घोषणा करेगे