सुलतानपुर-सड़क हादसे में,एक आदमी की मौत दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल*
*सड़क हादसे में,एक आदमी की मौत दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल*
केडी न्यूज सुलतानपुर
रिपोर्ट राम सहाय
सुलतानपुर जिले के
अखण्डनगर थाना क्षेत्र बेहराभारी निवासी कपिल उपाध्याय के 23 बर्षीय बड़े बेटे अंकित उपाध्याय और उनके पड़ोसी बाबूराम वर्मा के बड़े बेटे सुनील वर्मा उर्फ नेता वर्मा दोस्तपुर से रात लगभग 10 बजे घर के लिए आ रह थे गोल्हनपरा गाँव के पास एक्सीडेंट हुआ जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी और नेता वर्मा को गम्भीर रूप से घायल हो गए थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगो के द्वारा देखे जाने पर डायल100 पर सूचना दी गयी मायके पर पहुंची दोस्तपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर घायल नेता वर्मा को जिला हॉस्पिटल अम्बेडकर नगर के लिए रेफर कर दिया गया घटना की सूचना परिवारीजनों को मिलने पर कोहराम मच गया
वही पूरे गाँव में सूचना पाकर ग्रामीणों में मातम छा गया आज 1 अप्रैल को पुलिस द्वारा लाश को PM के लिए सुल्तानपुर भेज जा रहा है