सुलतानपुर-वाहनों की वीआईपी सीरीज A Xऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू,सोमवार को AXऑनलाइन बुकिंग का रहेगा अंतिम दिन-ARTO माला बाजपेयी

0 555

- Advertisement -

सुलतानपुर-वाहनों की वीआईपी सीरीज A Xऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू,सोमवार को AXऑनलाइन बुकिंग का रहेगा अंतिम दिन-ARTO माला बाजपेयी

सीरीज नंबरों के शौकीन लोंगो के लिए व्यवसायिक तथा अव्यवसायिक आकर्षक पंजीयन की ऑनलाइन बुकिंग अब ई-ऑक्शन हेतु के माध्यम से आने वाली सीरीज A X प्रारंभ हो गई है।

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ की टीम की मुलाकात के दौरान ARTO माला बाजपेयी ने इस मामले पर विस्तार में बताते हुए कहा

(फ़ोटो ARTO)
“ई-ऑक्शन हेतु रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल 2019 से खुल गया है इसके अंतर्गत फैंसी नंबर चाहने वालों को आवंटन की वेबसाइट https://vahan.parivhan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है चार दिनों तक चलेगी 4 दिनों के बाद ऑनलाइन नंबरों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी जिसके अंतर्गत उक्त वेबसाइट पर रजिस्टर्ड बोली दाता अपने अपने नंबरों की बोली लगा सकते हैं, बोली ₹500 के गुणांक में बढ़ेगी सातवें दिन शाम 6:00 बजे तक अधिकतम बोली दाता को नंबर स्वता आवंटित हो जाएगा अति आकर्षक पंजीयन नंबर चाहने वाले आवेदकों को अपने वांछित नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए वर्तमान फीस का 1 बटा 3 भाग जमा करना होगा फीस जमा करने के उपरांत रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जाएगा।”

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने एक और जानकारी दी कि असफल आवेदक को रिफंड के लिए अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा 7 से 15 दिन के भीतर उनके अकाउंट में ऑटोमेटिक रिफंड हो जाएगा नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वाहन स्वामी को 30 दिन के भीतर वाहन का पंजीयन करा लेना अनिवार्य होगा, कल यानी सोमवार को AXऑनलाइन बुकिंग का अंतिम दिन रहेगा