सुलतानपुर-मुस्लिमों पर दिये गये बयान की खबरें चलने पर भड़की मेनका गांधी

हमारा जो आईटी सेल है उसे केयर अप करने की जरूरत है-मेनका

0 176

- Advertisement -

एक्सक्लूसिव

सुल्तानपुर-अपने आईटी सेल पर भड़की मेनका गांधी

- Advertisement -

मुस्लिमों पर दिये गये बयान की खबरें चलने के बाद भड़की मेनका

हमारा जो आईटी सेल है उसे केयर अप करने की जरूरत है-मेनका

मैं जो बोलती हूँ, रटा नही है दिल का है -मेनका

मैंने जो उनको बोला, और जो टीवी पर दिखाया गया वो बिल्कुल अलग था -मेनका

मुझे इस पर घबराहट इसलिये हुई,क्योंकि मैं ऐसी नही हूँ -मेनका

मैं पहले दिन से आई,और बहुत जोर लगा रही हूँ कि हमारे मुसलमान भाई भी हमारे साथ आये,चाहे कुछ ही आये-मेनका

हमारे आईटी सेल ने कोई रिएक्शन नही लिया-मेनका

आईटी सेल ने न हमारा भाषण लिया और न कुछ किया-मेनका

अब पता नही मुझे ऐसे आईटी सेल की जरूरत है या नही-मेनका

आईटी सेल वाले पूरे दिन टिक टिक करके हमारी तस्वीरें डालें, इससे इलेक्शन नही होगा-मेनका

और आपलोग को जब भी लगे कि हम लोग शिकार बन जायें, और अभी तो शिकार शुरू ही हुआ है, लेकिन मेरी जबान ऐसी ही है घरेलू-मेनका

आप अपने आपको सुधारेंगे नही तो कोई फायदा नही आईटी सेल का-मेनका

(वीडियो में  IT सेल से सवाल जबाब करते हुए)

सुल्तानपुर मुस्लिम समाज के विवादित बयान की खबर मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस जारी होने पर आईटी सेल पर मेनका गांधी भड़क उठी, बीते शुक्रवार को जब मीडिया की सुर्खियों में मेनका गांधी के विवादित बयान क्रिया प्रतक्रिया होने लगी तो निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को नोटिस जारी कर दिया वहीं शुक्रवार को शाम ही मेनका गांधी ने भाजपा पदाधिकारियो की बैठक कर ,कहां की मैं जब से आई हूं तब से मुस्लिम समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही हूँ ,मैं रट कर भाषण नहीं देती ,जो दिल में है वही बोलती हूं ,लेकिन कुछ टीवी चैनल वालों ने जो सालों से मोदी जी के खिलाफ खबर चला रहे हैं ,उन लोगों ने मेरे द्वारा कहे गए कुछ शब्दों को काटकर दिखाएं है लेकिन मै ऐसी नही हूँ ,उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आईटी सेल की जरूरत है कि नहीं जो दिन भर सिर्फ टिक टिक करके फेसबुक पर पोस्ट करते है ऐसे चुनाव होने वाला नहीं है ,अभी तो शुरुआत हुआ है उन्होंने आगे यह भी कहा कि मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद भी आईटी सेल ने कोई रिएक्शन नहीं लिया बहरहाल जहां मेनका गांधी मुस्लिम समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयासरत कर रही हो लेकिन मीडिया में मुस्लिम समाज का विवादित बयान प्रसारित होने के बाद मुस्लिम समाज अब सोचने पर मजबूर होता नजर आ रहा है पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने साफ तौर पर इशारों में आईटी सेल के प्रभारी को हिदायत दे दी है कि कोई भी सभा का वीडियो वायरल करने से पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर कर ले।