सुलतानपुर-मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिये ब्लाक दोस्तपुर व कादीपुर में रैली व गोष्ठी हुआ आयोजित

0 160

- Advertisement -

मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिये ब्लाक दोस्तपुर व कादीपुर में रैली व गोष्ठी आयोजित।

सुलतानपुर 25 अप्रैल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से आज विकास खण्ड मुख्यालय दोस्तपुर व कादीपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली/गोष्ठी के नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, खण्ड विकास अधिकारी दोस्तपुर एवं कादीपुर आलोक आर्य, सी0एच0सी0 प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), सहायक विकास (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता), ए0पी0ओ0 (मनरेगा), जे0ई0 (आर0ई0डी0) सहित अन्य क्षेत्रीय कर्मी व ब्लाकों के लोक कल्याण मित्र आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त दोनों ब्लाक की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जन सामान्य को यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया कि आगामी 12 मई को लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करें व अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें। ब्लाक दोस्तपुर में लगभग 500 लोगों के साथ 2 किमी0 दोपहर में लोकतंत्र का सम्मान करो, आगे बढ़कर मतदान करो नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गयी। पैदल रैली दोस्तपुर चौराहा, अस्पताल, सब्जी मण्डी होते हुए विकास खण्ड परिसर में समाप्त हुई, इसके पश्चात सचिव, शिक्षकों, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी आदि के सहयोग से 5 किमी0 लम्बी मोटर साईकिल रैली निकाली गई। रैली का समापन बेथरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय में चल रहे मतदाता कार्यक्रम में किया गया। वर्ष 2014 में बेथरा का 50 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष शत-प्रतिशत मतदान के लिये ग्राम वासियों को संकल्प कराया गया।
विकास खण्ड कादीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में दिव्यांग, वृद्ध व अन्य मतदाता को प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान किये जाने के लिये रैली आयोजित की गयी, जिसमें ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो। नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी‘‘ नारे के साथ जन जागरूकता पैदा की गयी। इसके पश्चात ब्लाक मुख्यालयों पर रैली वापस पहुंची तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बीएलओ, सफाई कर्मी, आंगबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, एएनएम, आजीविका मिशन की दीदिओं एवं शिक्षकगण आदि को यह जागरूक करने का प्रयास किया गया कि महिलाओं, वृद्ध, दिव्यांजन तथा नये मतदाताओं में विशेष रूप से जागरूकता पैदा करना है कि वह अधिक से अधिक वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उक्त अवसर पर सम्बन्धित ब्लाक के ओडीएफ रूम के सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, लोक कल्याण मित्र, सफाई कर्मी, आशा बहू, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की महिलाएं एवं समूह के वीएमएम तथा सामान्य जनों ने प्रतिभाग किया।

- Advertisement -